Sunday 17 November 2019

Ayushman Bharat Yojana में आवेदन कैसे करें, ये है तरीका


प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) जो भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों खासकर बीपीएल धारक को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इस योजना में रजिस्टर्ड हर परिवार को सरकार की तरफ से आवश्यकता पड़ने पर पाँच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है.
अभी वर्तमान में करीब दस करोड़ बीपीएल सहित करीब 50 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठाने की ओर अग्रसर है. सरकार की योजना है की आने वाले सामी में देश की बाकी बची हुई आबादी को भी इस योजना के डायरे में लाये जाए.

कब हुई इसकी शुरुआत

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को छतीसगढ़ से की गई थी. फिर इसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मतिथि 25 सितंबर 2018 से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ही इस योजना को पूरे देश में लागू कर दिया गया है.
इस योजना में दो प्रमुख तत्व शामिल हैं जिसमें एक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, जो अब आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) में तब्दील हो चुकी है, के तहत सरकार 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों के लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को कवर कर रही है. यह हर परिवार के लिये, प्रति वर्ष 5 लाख रुपये के मुल्य के लिए माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर अस्पताल में देखभाल के लिये कवरेज प्रदान करती है. इस योजना का लाभ देश के किसी भी अस्पताल में लिया जा सकता है.
अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ पढ़ सकते हैं, हमने सारी जानकारी यहाँ एक ही पोस्ट में दी हुई है

Saturday 16 November 2019

Earn money online: बिना कोई खर्च किए इंटरनेट से कमाएं लाखों रुपये महिना, ये हैं टॉप 5 ऑनलाइन बिज़नस

अगर आप भी किसी नौकरी की तलाश में हो या फिर नौकरी या बिजनेस के बाद हर रोज कुछ खाली समय बच जाता है. आप कोई पार्ट टाइम बिज़नस करना चाहते हैं जिससे बिना कोई इनवेस्टमेंट के कुछ कमाना चाहते हैं तो आप इंटरनेट के जरिये भी कुछ एक्सट्रा इनकम (Earn money online) कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट कनैक्शन के साथ बस चाहिए होगा तो सिर्फ एक लैपटाप.Earn money online

Facebook का बड़ा फैसला, अब आपकी पोस्ट के लाइक नज़र नहीं आएंगे किसी को, जानिए क्या है कारण

इस लैपटाप के जरिये ही आप घर में ही बैठकर इंटरनेट के जरिये अच्छी ख़ासी इन्कम ले सकते हैं. ऑनलाइन कुछ ऐसे काम हैं जो आपको हर घंटे में 1000 रुपये तक की इनकम करा सकते हैं. आगे पढ़िए ऐसे ही कुछ काम जो इंटरनेट के जरिये आपकी कमाई कर सकते हैं.

How to Earn money online

  1. वर्चुअल कॉल सेंटर एजेंट
आप घर बैठे कॉल सेंटर एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं. LiveOps.com आपको यह सुविधा मुहैया कराता है. इस साइट पर जाकर आप कंपनी के एजेंट बन सकते हैं. होम पेज खुलने के बाद एजेंट बनने के लिए अप्लाई करें. इसमें आपको काम करने के लिए एक फोन, कंप्यूटर और इंटरनेट की जरूरत है. साथ ही आपकी अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ भी जरूरी है. ताकि आप उपभोक्ताओं को सीधे कॉल कर उत्पाद बेच सकें. लेकिन अगर आपकी अंग्रेजी अच्छी नहीं है, तो भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप फिर भी इससे जुड़ सकते हैं. क्योंकि कॉल लगते ही कंपनी आपको बताएगी कि आपको क्या बोलना है. यानी कॉल शुरू होते ही स्क्रीन पर लिख कर आने लगेगा, जो आपको बोलना है. इस वेबसाइट के जरिये आप एक घंटे में 7 से 15 डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं.

IRCTC का बड़ा फैसला, अगर ट्रेन लेट हुई तो प्रत्येक यात्री को मिलेगा 250 रुपये मुआवजा

  1. स्वागबक्स डॉटकॉम
स्वागबक्स डॉटकॉम भी ऑनलाइन कमाई करने के लिए बहुत ही अच्छी वेबसाइट है, इस पर फ्री में रजिस्टर कर आप कमाई कर सकते हैं. फेसबुक के जरिये भी इससे जुड़ा जा सकता है. हालांकि, इसमें आपको पैसा तो कम मिलेगा, लेकिन आपके जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे मोबाइल, हार्ड डिस्क, मग, टीशर्ट, आदि ज्यादा मिलते हैं. गिफ्ट इस साइट पर बस आपको कुछ समय बिताना है और शॉपिंग से लेकर सर्चिंग, प्ले, सवाल-जवाब और प्रोडक्ट की जानकारी हासिल करनी है. इसकी एवज में वेबसाइट आपको कुछ प्वाइंट्स देगी. इन प्वाइंट्स को आप शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कैश में भी बदल सकते हैं.
  1. ऑनलाइन वर्क
वैसे तो ऑनलाइन काम करके कमाई करने का आइडिया काफी पॉपुलर और पुराना है लेकिन आजकल ऑनलाइन वर्क को लेकर जालसाजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ये जालसाज पैसे देने का वादा कर ऑनलाइन काम तो करा लेते हैं, लेकिन पैसे नहीं देते हैं. ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की नसीहत देते हुए हम आपको ऑनलाइन वर्क करके कमाई करने का तरीका बता रहे हैं. www.odesk.com और www.elance.com जैसी साइट ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइटों में भी शामिल है. इन दोनों साइटों में सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को साइट के लिए यूजफुल साबित करना होता है. एक बार रजिस्टर होने के बाद आप साइट अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रैक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर करती है. काम पूरा होने पर प्रति घंटा या अन्य तरीकों से पैसा देती है. इसमें काम करने के बाद आपकी कमाई आपको paypal के जरिये आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.

कभी नहीं होगा आपका कंप्यूटर हैंग, अगर कर लेंगे सेटिंग में ये मामूली बदलाव

  1. पेड रिव्यू
सॉफ्टवेयर या अन्य उत्पादों के लिए रिव्यू लिखना. अगर लेखन में आपकी क्षमता जबरदस्त है तो इसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा इंफोलिंक भी एक माध्यम है. इसके लिए कईं वेबसाइट पेड रिव्यू जैसेकाम आपको देती हैं. इनमें विंडेल रिसर्च (Vindale Research) और एक्सपोटीवी डॉट कॉम प्रमुख वेबसाइट्स हैं जो इसके लिए अच्छा पैसा देती हैं.
  1. ब्लॉगिंग के जरिए
आपको जानकर हैरानी होगी कि हजारों लोग आज ब्लॉगिंग के जरिए घर बैठे पैसा कमा रहे हैं. आपको सबसे पहले तो अपना ब्लॉग बनाना है. आप अपनी खुद कि डोमैन अथॉरिटी लेकर अपनी वैबसाइट भी बना सकते है या फिर Google की आधिकारिक साइट blogpost पर भी रजिस्टर करके यह काम कर सकते हैं. आप जिस भी विषय पर अपना ब्लॉग लिखे वो सबसे अलग होना चाहिए. ब्लॉगिंग के जरिए आप अपने विचार लोगों तक आसानी से पहुंचा सकता हैं. आप किसी और ब्लोगर के लिए भी कंटेट लिख सकते हैं. ब्लॉगिंग के जरिए आप घर बैठे हफ्ते के 5000 रुपये या उससे अधिक तक कम सकते हैं. ब्लॉगिंग के जरिए आप किसी प्रोडक्ट को भी बेच सकते हैं या किसी प्रॉडक्ट का review भी कर सकते हैं. जिसके लिए आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगा.

Thursday 19 April 2018

Google AdSense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं? साधारण भाषा में पूरी जानकारी


हैल्लो फ्रेंड्स,
आज हम बात करेंगे कि Google AdSense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं? हालाँकि हम इसके बारे में कुछ बेसिक बातें ही करेंगे क्योंकि हमारा आज का विषय Begginers के लिए हैं यानी जिन्हें इस बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है.

Google AdSense के बारे में जानने से पहले आपको बता दूँ की आपने कभी गौर किया हो कि जब आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते हो तो आपको वहां AD नज़र आती होगी? या फिर कभी आपने ध्यान दिया हो तो YouTube पर जब हम कोई विडियो देखते हैं तो वहां कई बार AD अर्थात विज्ञापन आते हैं, याद हैं ना? बस यही काम है Google AdSense का.



Google AdSense, Google का ही एक प्रोडक्ट advertising placement service है जिसकी शुरुआत 18 जून 2003 को हुई थी. इसे गूगल इनकार्पोरेटेड द्वारा चलाया जाता है. इसकी सहायता से हम अपनी वेबसाइट/ब्लॉग या YouTube चैनल पर ads लगा कर कमाई कर सकते हैं. जब कोई नेट का यूजर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करता है तो वहां शो हो रहे ads को देखता (इसे ads इम्प्रेशेंस कहते हैं) है या फिर क्लिक भी कर देता है (इसे ad क्लिक करना कहते हैं).

जब भी ads देखी जाती है या क्लिक की जाती है तो उससे website owner को ads की rate के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं. इन पैसों का भुगतान Website/Blog या YouTube चैनल के owner के verified account मे एक महीने में एक बार (कम से कम 100$ होने जरुरी) किया जाता है. तब तक वेबसाइट या ब्लॉग की रोजाना की इनकम का हिसाब-किताब AdSense के पास ही रहता है. जबकि YouTube चैनल से हुई महीने भर की इनकम अगले महीने के शुरूआती दिनों में AdSense के अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.


अगर कोई वेबसाइट से या YouTube से कमाई करना चाहता है तो उसे AdSense पर अकाउंट बनाना आवश्यक होता है और ये बिल्कुल मुफ्त होता है. इसके लिए यूजर को https://www.google.co.in/intl/hi/adsense/start/ पर जाकर या Google में जाकर AdSense सर्च करना होगा और रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखाए (आमतौर पर सबसे पहला रिजल्ट यही होता है) लिंक पर क्लिक करके साइन अप करना होगा. साइन अप करने से पहले Google की सभी नियम, शर्तें और आवश्यक जानकारी पढ़ लें.
आपको हमारी जानकारी कैसी लगी? अगर बढ़िया लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों को भी इसे शेयर करें और कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें.


Friday 16 February 2018

ऑनलाइन कमाई करने का जबरदस्त आईडिया, affiliate marketing से कमायें घर बैठे हजारों

नमस्कार दोस्तों,
ऑनलाइन कमाई की बात हो ओर एफिलिएट मार्केटिंग की बात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग एक बड़ा बिज़नस बनकर उभरा है. हज़ारों लोग एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रूपए प्रति महिना कमा रहे है. आज हम इसी एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बेसिक बात करेंगे.


affiliate marketing आजकल खूब पोपुलर हो रही है. आप online product बेचने वाली किसी भी कंपनी के affiliate programme को ज्वाइन कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी आपको, आपके लिंक से की गई कोई भी खरीददारी का एक निश्चित कमीशन देती है. आप एक या एक से अधिक चाहे कितनी भी कंपनियों में affiliate marketing करके कमाई कर सकते हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी कंपनी के affiliate programme को ज्वाइन कर सकते हैं जैसे कि amazon, flipkart और ebay इत्यादि.

इसके लिए सबसे पहले आपको Google.com पर जाकर सर्च करना होगा affiliate marketing. सर्च रिजल्ट में दिखाए गए किसी एक लिंक पर आपको क्लिक करके वहां रजिस्टर करना होगा. उदाहरण के लिए आपने फ्लिपकार्ट पर क्लिक किया और वहां आपको अपने नाम और email के साथ रजिस्टर करना होगा और मांगी गयी सभी जानकारी भरने के बाद आपका अकाउंट अप्रूवल के लिए रिव्यु किया जायेगा. एक बार अप्रूवल मिलने के बाद आप affiliate marketing का उपयोग कर सकते हैं.

Affiliate tools का उपयोग करके आप किसी भी प्रोडक्ट के लिए लिंक जनरेट कर सकते हैं. फिर उस लिंक को आप अपने सोशल मीडिया जैसे facebook और whatsapp के जरिये अपने फ्रेंड्स को शेयर कर सकते हैं. आपके लिंक पर कोई क्लिक करके उस साईट से कुछ भी खरीददारी करता है तो आपको उसमें से कमीशन मिलेगा. यही नहीं अगर आपके लिंक पर कोई क्लिक करने के बाद उस समय कुछ भी खरीददारी नहीं करता है और कुछ समय बाद में वहां से कुछ खरीददारी करता है तो भी आपको आपके हिस्से का कमीशन मिलेगा बशर्ते उसने आपके लिंक पर करने के बाद किसी और के लिंक पर क्लिक ना किया हो. अगर ऐसा होता है तो फिर कमीशन आपको नहीं उसको मिलेगा जिसके लिंक पर आखिरी बार क्लिक किया गया हो.



Monday 29 January 2018

बिना खर्च किये ब्लॉगिंग करके कमायें हजारों/लाखों रूपए महिना- साधारण भाषा में समझें पूरी प्रोसेस

आज के समय में हर कोई अपना बिज़नेस करके सफल होना चाहता है. कुछ लोग पारिवारिक मजबूरियों की वजह से दूसरी जगह या घर से दूर जाकर नौकरी नहीं कर सकते. ऐसे में घर बैठे ऑनलाइन वर्क करके आप हजारों रूपए महिना कमा सकते हो. अगर आप किसी ख़ास विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं जैसे कला, टेक्नोलॉजी, साइंस या फिर फिर कोई अन्य. आप अपनी जानकारी के बारे में विडियो बनाकर या ब्लॉग लिखकर अच्छे खासे पैसे घर बैठे कमा सकते हैं, और साथ ही अच्छा नाम भी.


ऑनलाइन ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या एक मोबाइल होना ही काफी है. आइये जानते हैं ऑनलाइन ब्लॉगिंग क्या है और आप इससे कैसे कमाई कर सकते हैं?

दरअसल ब्लॉगिंग के लिए आपको वेबसाइट की तरह डोमेन नाम खरीदने की जरुरत नहीं होती ना ही होस्टिंग की जरुरत होती है. ये एक गूगल का ही प्रोग्राम है जिसमें आप बिना किसी खर्च के ब्लॉगर या ब्लॉगपोस्ट.कॉम पर अपनी पोस्ट के लिए स्पेस ले सकते हैं.

इसमें आप अपना ओरिजिनल कंटेंट पोस्ट कीजिये, गूगल की निति का पालन करते हुए पोस्ट लिखिए और गूगल से कमाना शुरू कीजिये हजारों और लाखों रुपये महिना.


1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में google.com पर लॉग इन करें.
2. सर्च बार में BLOGGER टाइप करें और रिजल्ट में दिखाए गए सबसे पहले पेज https://www.blogger.com पर क्लिक करें.
3. अपनी Gmail की id से sign in करें या CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
4. जैसे ही आप CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करेंगे आपसे अपनी Gmail की id से लॉग इन करने को कहा जायेगा. अपनी id पर क्लिक करें अपने Gmail के पासवर्ड लगाने के बाद next पर क्लिक करें.

5. अगले पेज पर आपसे आपके BLOG के लिए टाइटल पूछा जायेगा. आप कोई भी नाम से टाइटल दे सकते हैं. उसके अगले टैब में आपसे आपके ब्लॉग के लिए एड्रेस के लिए पूछा जायेगा, जिसमें आप अपने ब्लॉग के लिए एक उचित एड्रेस दे सकते हैं. ध्यान रहें की आपको आपके ब्लॉग के नाम के आगे डॉटब्लॉगरडॉटकॉम या डॉटब्लॉगपोस्टडॉटकॉम ही मिलेगा ना की आपके ब्लॉग के नाम के आगे सीधा डॉट कॉम ही मिलेगा.
6. उसके तुरंत निचे के टैब में से अपने ब्लॉग के लिए एक अछि सी थीम का सिलेक्शन करें, जिसे कभी भी आप अपनी इच्छा के अनुसार बदल सकते हैं. सबसे निचे दिए Create Blog बटन पर क्लिक करें. आपका ब्लॉग तैयार हो गया है.
7. अपने आर्टिकल को पोस्ट करने से पहले सबसे उपर दिए गए ‘New post’ पर क्लिक करें. पोस्ट के लिए उचित टाइटल टाइप करें या दूसरी जगह से कॉपी किया टेक्स्ट पेस्ट करें. निचे के दुसरे टेक्स्ट बॉक्स में अपनी पोस्ट लिखें या पेस्ट करें. आवश्यकतानुसार इमेज इन्सर्ट करें.
8. आपका ब्लॉग तैयार है और पोस्ट भी पब्लिश होने को तैयार. बस अब ‘Publish’ पर क्लिक करें. इस लिंक को अपने फ्रेंड्स सर्कल में शेयर करें.

अब बात आती है कमाई की:
आपको अपनी पोस्ट से कमाई के लिए आपके ब्लॉग पर कम से कम 20 पोस्ट होनी चाहिए. इसके लिए आपको सबसे पहले AdSense के अकाउंट के लिए sign up करना होगा या अगर आपने Youtube के लिए पहले से ही अकाउंट बना रखा है तो आप AdSense के Ad Code से अपने ब्लॉग पर Ad लगा सकते हैं. (इसके लिए Youtube पर पूरी जानकारी उपलब्ध है या आप हमारी अगली पोस्ट का इंतज़ार कर सकते है) लोग आपके ब्लॉग पर आयेंगे, आपकी पोस्ट के साथ Ad भी देखेंगे और आपको कमाई होगी.
आपके लिए विशेष:- 

बिकने वाली है फ्लिप्कार्ट, जल्द हो सकती है डील- अमेज़न या वॉलमार्ट इंक से